स्कूलों के माहौल को बेहतर बनाएं शिक्षक

सरकारी स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार को शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त

रुड़की। रिलैक्सो फुटवियर और दो अन्य सामाजिक संस्थाओं की तरफ से खानपुर ब्लॉक के 45 सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता सुधार के लिए चलाया जा रहा शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को समाप्त हो गया। समापन कार्यक्रम में सीईओ ने शिक्षकों से स्कूलों के माहौल में बदलाव लाने की उम्मीद जताई। रिलैक्सो फुटवियर की संस्था प्लान इंडिया द्वारा भुवनेश्वरी महिला आश्रम व ममता एचआईएमसी की मदद से खानपुर के सरकारी स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार के साथ ही पठन पाठन की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खानपुर के 45 प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को ब्लू आर्ट फाउंडेशन की मदद से आनंदम पाठ्यचार्य, जीवन कौशल एवं अनुभवात्मक शिक्षण का छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर इसी 21 मार्च से शुरू किया गया था। शनिवार को शिविर का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पिछड़े देहात क्षेत्र शिक्षा को प्रभावी और सरल बनाने में सामाजिक संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षक अपने स्कूलों में पठन, पाठन का बेहतर माहौल बनाएंगे। प्लान इंडिया के सीएसआर हेड गंभीर अग्रवाल ने खानपुर में सरकारी स्कूलों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम और अभी तक की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रयोगधर्मी बनने की सलाह भी शिक्षकों को दी। देहरादून एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत व खानपुर की उप शिक्षाधिकारी दीप्ति यादव ने भी शिक्षण में सुधार पर अपने विचार व्यक्त किए। शिविर के आयासेजन में हरीश कुमार, सुनील डिमरी, अनिल धीमान, अनुपम, रबीन, राहुल चौधरी, रंजीत कैंत्यूरा, मनोज रावत, आदित्य कुमार, योगेंद्र प्रसाद, मीना रावत, रीना देवी, कपिल डंगवाल, वर्षा चौधरी, मोनिका, अभिषेक, मोहित, क्षितिज व नूपुर का भी काफी सहयोग रहा।