स्कूल से गैरहाजिर शिक्षक निलंबित
पौड़ी(आरएनएस)। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नागेन्द्र बर्तवाल ने बताया कि बीरोंखाल ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीखाल कोठा में बीते मंगलवार को ताले लटके रहने का मामला सामने आया था। स्कूल में बच्चों के आने और कक्षों में ताले लटके होने का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी प्रसारित हुआ। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल ने जांच करते हुए पाया कि स्कूल की प्रधानाध्यापिका अवकाश पर थी। जबकि औपबंधिक शिक्षक कार्य दिवस पर स्कूल में नहीं आए। डीईओ ने कहा कि बिना अवकाश स्वीकृत कराए औपबंधिक शिक्षक का स्कूल में अनुपस्थित रहना गंभीर मामला है। जिससे बच्चों के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ता है। बताया कि मामले में बीईओ की रिपोर्ट पर स्कूल के औपबंधिक शिक्षक को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल के कार्यालय में संबद्व कर दिया गया है। मामले में उप शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल को 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।