जनरल रावत के योगदान को कभी नहीं भूलेगा गढ़वाल विवि: वीसी

श्रीनगर गढ़वाल।  सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के 11 अन्य जवानों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए निधन पर गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित इनर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शोक सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि इस घटना से हर कोई स्तब्द्ध है।
कुलपित ने उतराखंड की माटी के सपूत जनरल रावत के जीवन के कई पहलुओं को साझा करते हुए कि कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय उनके योगदान को कभी नहीं भूला पाएगा। कहा एक सप्ताह पहले ही बतौर विशिष्ट अतिथि नौंवे दीक्षांत समारोह में विवि के लिए उन्होंने कई नई योजनाओं का प्रस्ताव रखा था और अपना मार्गदर्शन देने की बात कही थी। लेकिन उनका अचानक चले जाना अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर विवि के शिक्षक, कर्मचारियों, एनसीसी कैडेटों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो.आरसी भट्ट, कुलसचिव डा. अजय कुमार खंडूड़ी ने कहा कि सीडीएस जनरल रावत के जाने से पूरे देश को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है।


Exit mobile version