नेता प्रतिपक्ष के कैंप कार्यालय में हुई चोरी का 1 माह बाद भी खुलासा नहीं
काशीपुर(आरएनएस)। नेता प्रतिपक्ष एवं स्थानीय विधायक यशपाल आर्य के वार्ड 11 स्थित कैंप कार्यालय में हुई चोरी को एक माह बीतने के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस की कार्यप्रणाली से कांग्रेसजन और स्थानीय लोगों में रोष है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने वार्ड नंबर 11 भौना कालोनी में अपना कैंप कार्यालय बनाया हुआ है। इसका सारा कामकाज चीनी मिल निवासी अभिषेक तिवारी देखते हैं। बीती 22 अक्टूबर को कैंप कार्यालय में लगभग 27 हजार की नगदी समेत अन्य सामान चोरी हो गया था। अभिषेक तिवारी ने इसके बाद कोतवाली में लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। चोरों की तलाश में 1 माह का समय पूरा हो गया, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है। हालांकि पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी चोर हाथ नहीं लगा। पुलिस अभी भी जल्द चोरों को पकड़ने की बात कह रही है, लेकिन कांग्रेस में पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी है। अभिषेक तिवारी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष केदारनाथ उपचुनाव के चलते व्यस्त थे, अब वह जल्द ही अपने विधानसभा क्षेत्र में आएगे। इसके बाद उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।