स्कूल पहुंची टीमों ने शुल्क संबंधित प्रपत्रों की जांच की

हल्द्वानी। कुछ प्राइवेट स्कूल संचालकों की ओर से सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए अधिक शुल्क वसूली की शिकायत पर तीन सदस्य टीम ने स्कूलों की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार स्कूल पहुंची टीमों ने शुल्क संबंधित प्रपत्रों की जांच की है।
अभिभावक संघ के अशोक खुल्बे ने पूर्व में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नगर में स्थित कुछ निजी स्कूलों द्वारा सीबीएससी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में निर्धारित से ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है। उन्होंने संबंधित स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की मांग की थी। मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने तीन सदस्य टीम बनाकर जांच के आदेश हैं। मंगलवार टीम ने कई स्कूलों की जांच के लिए रामनगर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल में जांच शुरू कर दी है। जांच अफसरों का कहना है कि अभी तक छह स्कूलों की गई जांच में शिकायतकर्ता के लगाए आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्कूल संचालकों से ली गई फीस का ब्यौरा तलब किया जा रहा है। अभी अन्य स्कूलों की जांच बाकी है। जांच में शिकायतकर्ता के आरोप सही मिले तो रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। जांच टीम में राजकीय इंटर कॉलेज जस्सा गांजा के प्रधानाचार्य मधुसूदन मिश्रा, राजकीय इंटर कॉलेज थारी के प्रधानाचार्य नवीन गुप्ता ,राजकीय इंटर कॉलेज पासपोर्ट के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रकाश भारती रहे।