स्कूल में घुसकर कर्मचारी को पीटा

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में एक स्कूल में घुसकर एक कर्मचारी की पिटाई कर दी गई। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र में जाफरी मीलिया स्कूल है। स्कूल में कार्यरत कर्मचारी राव मोहत खां पुत्र मुर्करम राणा निवासी गढ़मीरपुर स्कूल कैंपस में मौजूद था। आरोप है कि इसी दौरान आकाश भाटिया निवासी शिवालिक नगर उसके स्कूल में अपने तीन साथियों के साथ घुस आया और मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट में उसका दांत भी टूट गया। आरोपी जाते जाते गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दे गए। यही नहीं स्कूल के कार्यालय में भी तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।