27/09/2023
स्कूल का गैस सिलेंडर चुराने में दो गिरफ्तार

रुडकी। राजकीय प्राथमिक स्कूल महाराजपुर कलां से मिड डे मील का खाना पकाने के लिए रखा रसोई गैस सिलेंडर किसी ने चोरी कर लिया था। शिक्षक भूपेंद्र सिंह ने इसका मुकदमा लिखवाया था। जांच में शिनाख्त होने के बाद पुलिसकर्मी भगतराम नौटियाल, अनिल कुमार और मदन ने आशीष उर्फ मोंटू पुत्र जगपाल और राजा उर्फ राजकुमार पुत्र किरतपाल को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चुराया गया सिलेंडर भी बरामद हो गया।