स्कूल फीस-टीसी को लेकर अभिभावक-प्रधानाचार्य भिड़े

हल्द्वानी। ट्यूशन फीस और टीसी का अधिक शुल्क लेने और मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए एक अभिभावक ने निजी स्कूल के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने भी अभिभावक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्राम सेमलखलिया निवासी अभिभावक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा रामनगर के एक निजी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है। बेटे कर जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है, जिसकी प्रवेश की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। मगर स्कूल में फीस जमा कराने के बावजूद प्रबंधन टीसी नहीं दे रहा है। टीसी देने के एवज में चार सौ रुपए लिए, फिर भी टीसी जारी नहीं की जा रही है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह बेटे के साथ स्कूल पहुंचे तो बीओ ऑफिस से टीसी को प्रमाणित नहीं कराने की धमकी दी गई। अभिभावक संघ के नवीन सुनेजा के साथ कोतवाली में कार्रवाई की मांग करते हुए अभिभावक ने एसएसआई जयपाल चौहान को तहरीर दी। वहीं निजी स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि बच्चे के अभिभावक ने स्कूल में आकर अभद्रता की है। अभिभावक के खिलाफ तहरीर कोतवाली में दी। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।