स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा ना होने की बाल आयोग से शिकायत

देहरादून। विकासनगर में स्कूली बस में हुई दुर्घटना के बाद स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों ने सवाल उठाए हैं। नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने राज्य बाल आयोग समेत जिलाधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर स्कूल बसों की सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में बस संचालन के लिए गाइडलाइंस जारी की हुई हैं । जिसके लिए सभी राज्यों मे मोनिटरिंग कमेटी बनी हुई हैं जिसमे शिक्षा विभाग से भी सदस्य होते हैं । किन्तु आज तक शिक्षा विभाग द्वारा कभी भी इन स्कूल बसों का संज्ञान नही लिया जाता । और साथ ही परिवहन विभाग व पुलिस विभाग भी इस ओर कोई खास तवज्जो नही देता। दुर्घटना के बाद सभी को याद आती है। उन्होंने ऐसे स्कलों के खिलाफ मुकदमा करने की भी मांग की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version