किसानों को दिए कम खाद में अधिक क्षमता बढ़ाने के टिप्स

रुद्रपुर। किसान गोष्ठी में किसानों को खादों की क्षमता बढ़ाने की नई तकनीक के बारे में बताया गया। अमेरिकन कंपनी वरडेशियन लाइफ साइंसेज की ओर से अमेरिका में कृषि की नई तकनीक के विषय में जानकारी दी गई। सोमवार को सिडकुल के एक होटल में बीज कंपनी साईं सीड्स व अमेरिकन कंपनी वरडेशियन लाइफ साइंसेज की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रगतिशील किसानों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि वरडेशियन के साउथ एशिया व साउथ ईस्ट एशिया मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार गोयल ने अमेरिका में कृषि की नई तकनीकों के बारे में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने यूरिया खाद की क्षमता को बढ़ाने की नई तकनीक एन-चार्ज व न्यूट्रीस्फीयर-एन से किसानों को अवगत कराया। कहा कि खेत में कम यूरिया डालकर अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं। साईं सीड के एमडी मुकेश गर्ग ने साईं सीड्स के उच्च गुणवत्ता वाले बीजों के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि वरडेशियन की एमएसी बीजोपचार तकनीक से उनके किसान काफी लाभान्वित हुए हैं। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति पलविंदर सिंह औलख ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से किसानों को उन्नत खेती की दिशा में नई तकनीकी जानकारियां मिलती हैं।। यहां अनिल पन्नू,अक्षय खुराना, भगीरथ मल, रामनिवास, राजेश गर्ग, आदित्य, श्रेय, यश, राकेश गर्ग, सोनू चौहान, अखिलेश गुप्ता, लक्खा सिंह मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version