29/07/2020
सवारी नही मिलने से रोडवेज को भारी नुकसान

अल्मोड़ा। रोडवेज बसों को 50 फीसदी सवारी भी नही मिल पा रही है। सवारी नही मिलने से डिपों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अल्मोड़ा से 8 मार्गो में रोडवेज बसों का संचालन कर रहा है। मंगलवार को भी अल्मोड़ा से अटपेशिया के लिए संचालित बस में 8, टकनपुर में 7, मांसी में 11, बागेश्वर- ताकुला में 8, गरुड़ बागेश्वर में 7 समेत कुल 41 यात्रियों ने अल्मोड़ा स्टेशन से बसों में यात्रा की। रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि सवारी नही मिलने से एक ही दिन में डिपों को हजारों की चपत लग रही है। सवारी नही मिलने से अब बसों में तेल का खर्चा तक नही निकल पा रहा है।