09/05/2024
2.25 लाख के मोबाइल फोन ले उड़े चोर
हरिद्वार(आरएनएस)। चंद्राचार्य चौक क्षेत्र में मोबाइल की दुकान से सवा दो लाख के मोबाइल फोन चोर ले उड़े। सीसीटीवी कैमरे में चोरी का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। पुलिस घटना के खुलासे के लिए जुट गई है। मॉडल कालोनी मोबाइल फोन की दुकान कते मालिक मयंक पाल ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह पड़ोसी ने दुकान के शटर के ताले टूटे देखकर उन्हें सूचना दी। दुकान पर पहुंचने पर अंदर रखे सवा दो लाख के मोबाइल फोन, एसेसरीज गायब थी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति चोरी करते दिखाई दे रहा है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।