अल्मोड़ा: जनपद में पुलिस निरीक्षक, उपनिरीक्षकों के तबादले

अल्मोड़ा। रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा ने निरीक्षक/उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। द्वाराहाट थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस अजय लाल शाह को प्रभारी निरीक्षक यातायात अल्मोड़ा बनाया गया है। निरीक्षक संजय पाठक को अल्मोड़ा कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन को प्रभारी डीसीआरबी,सम्मन सेल, सूचना सेल, शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव को थाना द्वाराहाट का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा से रानीखेत कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। धारानौला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गंगाराम गोला को प्रभारी चौकी भौनखाल, थाना भतरौंजखान की जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक दिनेश सिंह को धारानौला चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक जगत सिंह को प्रभारी चौकी भौनखाल थाना भतरोंजखान से थाना भतरौंजखान भेजा गया है।

 

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version