सौतेली बेटी का शारीरिक उत्पीड़न करने वाले आरोपी बाप पर केस

देहरादून। 12 वर्षीय सौतेली बेटी का शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी को पूछताछ के पास पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रकरण को लेकर बच्ची की मां ने शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया। कहा कि उसने एक व्यक्ति से दूसरी शादी की हुई है। पहले से उसकी 12 साल की बेटी है। महिला घरों में कामकाज करती है। रविवार को घरों में काम कर वापस पहुंची। इस दौरान बेटी रो रही थी। उसने कारण पूछा तो बताया कि मां के जाने पर पापा उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने के साथ ही गलत हरकत करते हैं। महिला ने पति से बात की तो उसने मारपीट की। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। वहीं बच्ची के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल भी कराया गया है।