जनसमस्याओं की अनदेखी करेगा वन विभाग तो होगा आंदोलन: कर्नाटक
अल्मोड़ा। आज प्रेस को जारी एक बयान में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वन महकमा पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। वन विभाग के द्वारा जन समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लिखित सूचना देने के बाद भी वन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। लिखित में वन विभाग को सूचना दी गई थी कि कर्नाटक खोला में कमला तिवारी पत्नी स्वर्गीय प्रयाग दत्त निवासी निकट रोडवेज वर्कशॉप कर्नाटक खोला अल्मोड़ा के घर के ऊपर पोपलर के जीर्ण हो चुके विशाल पेड़ झुके हुए हैं जो कभी भी टूटकर किसी बड़ी दुर्घटना को दावत से सकते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि विभाग ने इस बात को भी मजाक में ले लिया और इस पर कोई भी कार्यवाही करना उचित नहीं समझा। उन्होंने बताया की कुछ दिनों पूर्व यह विशाल पोपलर का पेड़ गिर चुका है और बार बार वन विभाग को सूचित करने के बाद अभी तक वन विभाग का कोई भी कर्मचारी उक्त स्थल पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नींद से जागे। उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी ये स्पष्ट रूप से जान लें कि जनता के प्रति उनकी जवाबदेही है जिससे वो बच नहीं सकते। उन्होंने कहा कि यदि वन विभाग की कार्य शैली जनता के प्रति इसी तरह की रही तो उन्हे विवश होकर वन विभाग के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन के भीतर वन विभाग के कर्मचारी स्थल पर नहीं पहुंचे और उक्त गिर चुके पेड़ को यहां से नही उठाया गया एवं अन्य गिरने वाले पेड़ों को हटाने के लिए कार्यवाही नहीं की गई तो वे प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय में धरना प्रदर्शन को भी बाध्य होंगे।