गोल्ड कप में हैदराबाद और कोलकाता जीते

देहरादून(आरएनएस)। ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को देहरादून में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एएमएस कोलकाता ने 85 रन और दूसरे मैच में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मेघालय क्रिकेट एसोसिएशन और एएमएस कोलकाता के बीच एमपीएससी ग्राउंड देहरादून पर मैच खेला गया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 286 रन बनाए। इसमें ध्रुव सिंह ने सर्वाधिक 96 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 42, सुमित कुमार ने 25 और एकांश ने 23 रनों का योगदान दिया। मेघालय के लिए संतोष ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघालय 45.1 ओवर में 204 रन पर ही ऑल आउट हो गई। कुश अग्रवाल का शतक भी टीम के काम नहीं आ पाया। कोलकाता के लिए प्रदीप ने 03, प्रकाश ने 02 विकेट लिए। आयुष क्रिकेट एकेडमी में खेले गए दूसरे मैच में इंडियन रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48वें ओवर में ऑल आउट होकर 217 रन का लक्ष्य हैदराबाद को दिया। हैदराबाद के लिए टीपी अनिरुद्ध और ऋषभ ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44वें ओवर में 222 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की। टीम के लिए वरुण ने 84, तन्मय अग्रवाल ने 41, रोहित रायडू ने 23 रनों का योगदान दिया।


Exit mobile version