सतपुली में पांच दुकानों का चालान
पौड़ी। सतपुली में राजस्व, पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान व ओवरलोडिंग पर रोक लगाने को लेकर संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। प्रशासन द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट पर 1, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर 7, पुलिस एक्ट में 2 चालान किए गए। वहीं, एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए बुधवार को सतपुली बाजार में कई दुकानों का निरीक्षण करते हुए मिठाई, पनीर, मावा आदि के सैंपल लिए गए। इस दौरान पांच दुकानों का सिंगल यूज प्लास्टिक पर चालान किया गया। एक दुकान का फूड सेफ्टी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। एसडीएम ने सभी व्यापारियों को दुकानों के बाहर साफ सफाई रखते हुए रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए।