सस्ते नमक के बाद अब सरकार की चीनी भी रियायती दर पर देने की तैयारी

देहरादून(आरएनएस)।   सीएम पुष्कर सिंह धामी की फ्री राशन को लेकर एक और तैयारी की है। उत्तराखंड में सस्ते नमक के बाद अब 21 लाख परिवारों को चीनी भी रियायती दर पर मिल सकती है। हर परिवार को प्रतिमाह 25 रुपये प्रतिकिलो की दर से दो किलो चीनी देने की योजना है। सूत्रों के अनुसार, खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कुछ समय पहले राशनकार्ड धारकों को रियायती मूल्य पर चीनी व नमक देने की घोषणा की थी।  इस क्रम में करीब 14 लाख अंत्योदय व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) राशन कार्ड धारकों को हर माह आठ रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से नमक देने का फैसला हो चुका है। अब खाद्य विभाग ने सस्ती चीनी का प्रस्ताव भी सरकार को सौंप दिया है। इसे जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा।  एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार,वर्तमान में उत्तराखंड के 1.81 लाख से अधिक अंत्योदय परिवारों को प्रतिमाह 13.50 रुपये प्रति किलो की दर से एक किलो चीनी दी जाती है। एनएफएसए के तहत करीब 12.10 लाख और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के 9.88 लाख राशन कार्ड धारकों को अलग-अलग दर पर केवल गेहूं, चावल और दाल मिल रही है।  सूत्रों के अनुसार,कैबिनेट तय करेगी कि सस्ती चीनी के दायरे में सभी राशन कार्ड धारकों को रखना है या फिर सिर्फ अंत्योदय व एनएफएसए कार्डधारकों को। साथ ही राज्य की वित्तीय स्थिति के आधार पर कैबिनेट चीनी मूल्य कम या कुछ ज्यादा भी कर सकती है। वर्तमान में चीनी का बाजार भाव 40 रुपये किलो से ऊपर है।
 सरकार आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय कर रही है। धामी सरकार अंत्योदय परिवारों को वर्ष में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने का निर्णय पहले ही कर चुकी है। इसके बाद नमक सस्ता किया जा चुका है। अब रियायती चीनी पर भी जल्द निर्णय ले लिया जाएगा।   – रेखा आर्या, खाद्य मंत्री।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version