सरयू बगड़ में दुकानों के खिलाफ हिंदूवादी संगठन

बागेश्वर। सरयू नदी में उत्तरायणी मेले मे दौरान दुकानें न लगाने को लेकर हिंदूवादी संगठन सोमवार से नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। संगठनों कामानना है कि नदी बगड़ में दुकानें लगाने से सरयू नदी प्रदूषित होती है। विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने गत दिनों बैठक करके उत्तरायणी मेले के दौरान सरयू नदी बगड़ में दुकानें लगाने के निर्णय का विरोध किया था। इसमें इनका कहना है कि नदी में दुकानें लगाने वाले व्यवसायियों के शौच आदि की व्यवस्था नहीं होती है तथा वे नदी को प्रदूषित करते हैं। इसके अलावा यहां पर श्मशान घाट भी है जहां प्रतिदिन दाह संस्कार होते हैं यहां पर दुकानें होने से दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों को परेशानी होती है। इधर विहिप नेता पूरन सिंह रावत ने बताया कि विहिप व बजरंग दल ने सरयू बगड़ में दुकाने न लगाने की मांग को लेकर सोमवार से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है।