सरयू बगड़ में मेले लगाने का विरोध करेगा विहिप

बागेश्वर। विश्व हिंदू परिषद ने उत्तराणी मेले के दौरान सरयू बगड़ में दुकानें लगाने का विरोध किया है। कहा कि स्नान और शवदाह के अलावा सरयू बगड़ में व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं लगाए जा सकते हैं। जिससे नदी तट पर गंदगी पसरी रहती है। धार्मिक पर्यटक और मेलार्थियों को परेशानी होती है। बाहर से आने वाले लोग नगर की पहचान भी अपने साथ ले जाते हैं। गुरुवार को बागनाथ मंदिर परिसर पर मंच के अध्यक्ष पूरन सिंह रावत ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला पौराणिक, इतिहासिक, धार्मिक, राजनीतिक और व्यापारिक है। लेकिन सरयू किनारे दुकानें लगाने का कोई औचित्य नहीं है। जिससे धार्मिक परंपरा को ठेस पहुंचती है। नदी किनारे गंदगी रहती है। प्लास्टिक कूड़े के साथ ही अन्य कूड़ा भी नदी के निर्मल जल को प्रदूषित करता है। सरयू किनारे शौचालय आदि भी नहीं बनाने दिए जाएंगे। उन्होने कहा कि इसका लगातार विरोध किया जाएगा। जिला प्रशासन को भी कई बार ज्ञापन आदि दिए गए हैं। कहा कि मेले का विस्तार किया जा सकता है। पिंडारी रोड, विकास भवन तक दुकानें लगाई जा सकती हैं। बैठक में हरीश सोनी, बबलू जोशी, अनिल कार्की, विजय परिहार, सुरेश खेतवाल रहे।