सार्वजनिक स्थानों से मृत पशुओं को हटाने की मांग की

विकासनगर। तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम कालसी को ज्ञापन सौंपकर सड़क पर मौजूद मृत पशुओं को हटाने की मांग की है। आरोप लगाया कि लोग बीमार पशुओं को गाड़ने के बजाय सार्वजनिक सड़कों और जगह-जगह फेंक दे रहे हैं। इससे दुर्गंध फैलने के साथ साथ अन्य पशुओं व लोगों में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। शुक्रवार को एसडीएम कालसी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि लंपी रोग के कारण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पशुओं की मौत हो रही है। लेकिन पशुओं के मालिक पशुओं के मरने पर उन्हें गाड़ने-दबाने के बजाय जगह जगह फेंक रहे हैं। इससे सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर सड़ रहे पशुओं की दुर्गंध के कारण कालसी गेट, तिलवाडी और व्यासभूड़ क्षेत्र में लोगों का जीन दूभर हो गया है। दुर्गंध से लोगों को बीमारी फैलने का भय पैदा हो गया है। इससे लंपी रोग पशुओं में अधिक फैलने का भी डर बना हुआ है। बीमारे से मरे पशुओं से अन्य पशुओं मे भी संक्रामक रोग फैल सकता है। जिससे पशुपालकों को भारी नुकसान होगा। ग्रामीणों ने एसडीएम से खुले में पड़े मृत पशुओं को दूरस्थ निर्जन क्षेत्र में दफनाने के लिए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सोनू चौहान, राजवीर तोमर, शूरवीर सिंह नेगी, प्रीतम सिंह, मनीश शर्मा, कांग्रेस के ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष उमादत्त जोशी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version