सार्वजनिक स्थानों में कूड़ा फेंका तो जुर्माना

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर पालिका अब सार्वजनिक स्थानों में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करेगी। पालिका के अधिशासी अधिकारी भगवती प्रसाद ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए पालिका सार्वजनिक स्थानों में लगे कूड़ेदानों को हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लोग कूड़ेदान में कूड़ा फेंकने के बजाए डस्टबिन के बाहर या फिर सड़क किनारे ही कूड़ा फेंककर चले जाते हैं, जो बाद में इधर-उधर बिखर जाता है। उन्होंने कहा कि अब पालिका सड़क किनारे स्थापित कूड़ेदानों को हटाकर प्रत्येक घर, प्रतिष्ठानों व कार्यालयों में सूखे व गीले कूड़े के लिए दो अलग-अलग डस्टबिन वितरित करेगी। साथ ही कूडे के निस्तारण के लिए डोर टू डोर वाहनों व कर्मियों की मदद से कूड़े का निस्तारण किया जाएगा।


Exit mobile version