01/03/2022
समाचार पोर्टल के पत्रकार को रिहा करने की मांग
पिथौरागढ़। समाचार पोर्टल के पत्रकार किशोर कुमार की गिरफ्तारी को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र रावत ने कहा कि चंपावत में भोजन माता प्रकरण, रमेश राम मामले, उत्तराखंड में अम्बेडकर हॉस्टलों की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक परिवहन के मुद्दों से लेकर वह लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठा रहे थे। युवाओं ने किशोर को रिहा करने की मांग की है। यहां नीरज, महेंद्र रावत, सागर, कृष्णा, रवींद्र, गणेश, अमीषा महर, पंकज, नरेंद्र, तरुण, अभिषेक, धीरज, सोनिया, सुनीता, सोनी, प्रकाश, पंकज, गौरव, गौरांग, रजत, सोनाली, दिनेश, मोहित, आशीष, रोहित, वेंकटेश, दिव्यांश, अंजली, मानवी रहे।