सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई किए जाने की मांग की
बागेश्वर। नगर में पर्याप्त शौचालयों का अभाव है। जो हैं उन पर साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर में शौचालय की सफाई न होने से यहां बदबू का साम्राज्य बना हुआ है। नगर में सार्वजनिक शौचालयों की कमी बनी हुई है। कुछ शौचालय में अतिक्रमण करके लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं परंतु प्रशासन व पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। वहीं जो शौचालय हैं भी उन पर साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। नगर के कांडा रोड, बस स्टेशन के समीप, गोमती पुल के समीप के शौचालयों में नियमित सफाई नहीं होती है। आए दिन शौचालय चोक होते रहता है। कुछ शौचालयों में शराब की बोतलें भी कई दिनों से पड़ी हुई हैं, परंतु पालिका इससे बेखबर है। शौचालयों में कीटनाशक दवाइयों का छिडक़ाव भी कभी कभार होता है। जिससे आम जनता व सार्वजनिक शौचालयों के आसपास के व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सोनी, हिजामं के जिलाध्यक्ष मनीष पांडे आदि ने पालिका से सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई किए जाने की मांग की है। इधर नगर पालिका के ईओ राजदेव जायशी ने बताया कि पालिका शौचालयों की नियमित सफाई कराती है। कुछ लोग शौचालयों को रात के वक्त गंदा करते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा।