सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया डीडीए के खिलाफ धरना, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

अल्मोडा़। आज जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में गांधी पार्क में धरना देकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।आज धरने को सम्बोधित करते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक एवम् नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि नवम्बर 2017 में प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्र में जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को लागू कर दिया था।जिसका सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार धरने,प्रदर्शन,जूलूस एवम् ज्ञापन के माध्यम से विरोध कर रही है परन्तु सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि इस जनविरोधी प्राधिकरण के कारण जनता आज बेहद परेशान है और जनता को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।नगरीय क्षेत्र की जनता के साथ आज ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी प्राधिकरण से त्रस्त है।उन्होंने कहा कि नब्बे प्रतिशत तक बस चुके अल्मोडा़ शहर में प्राधिकरण लागू होना तर्कसंगत नहीं है तथा हरहाल में इस प्राधिकरण को समाप्त किया जाना चाहिए।धरने की अध्यक्षता आनन्दी वर्मा एवम् संचालन अख्तर हुसैन ने किया।धरने में समिति के संयोजक प्रकाश चन्द्र जोशी,कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,अख्तर हुसैन,प्रताप सत्याल,राजू गिरी,भारतरत्न पान्डेय,पूरन सिंह मेहरा,महेश आर्या,पूरन तिवारी,आनन्दी वर्मा,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


Exit mobile version