20/09/2022
सरकारी स्कूलों के छात्रों की ड्रेस होगी एक समान
देहरादून। प्रदेश के पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की ड्रेस को एक समान किया जाएगा। घनसाली से धारचूला तक स्थित सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों की ड्रेस का डिजाइन और रंग समान होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी प्रधानाध्यापकों से ड्रेस के बाबत सुझाव लेने के निर्देश दिए हैं। सभी के सुझाव के अनुसार ही ड्रेस के रंग व डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा। वर्तमान में सरकार पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को ड्रेस खरीदने के लिए सालाना 600 रुपये देती है। स्कूल अपनी अपनी सुविधा के अनुसार छात्रों से ड्रेस बनवा लेते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूली छात्रों की ड्रेस में एकरूपता होनी चाहिए। सभी स्कूलों की एक राय से ड्रेस तय की जाएगी। वर्तमान में राज्य में प्राथमिक और जूनियर स्तर पर सात लाख के करीब छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं।