Site icon RNS INDIA NEWS

एनएच-74 घोटाले की सीबीआई जांच करें

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड कामगार सेना ने मंगलवार को कचहरी में प्रदर्शन कर एनएच-74 घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। आरोप लगाया कि घोटाले के मुख्य आरोपी को उच्चाधिकारियों द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा कि एनएच -74 के मुख्य आरोपी द्वारा ऊधमसिंह नगर जिले में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे में सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया। आरोपी ने अपने सेवाकाल में करोड़ों की संपत्ति अपने और अपने परिवार के नाम अर्जित की। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने मुख्य सचिव से भी पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि मामले में विजिलेंस, इनकम टैक्स की कार्यवाही का संज्ञान नहीं लिया गया तो वो न्यायालय की शरण लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोटाले के मुख्य आरोपी को क्लीन चिट दिया जाना उत्तराखंड राज्य और यहां के लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर सचिन थपलियाल, अधिवक्ता विवेक नैनवाल, अमित पासवान, राजेंद्र पंत, ललित बोरा, विक्रांत, सुनील श्रीवास्तव, अनूप सेमवाल, स्वप्निल पांडे, विशाल चौधरी, कारण शर्मा, आकाश बंसल आदि मौजूद थे।


Exit mobile version