26/06/2023
पहाड़ से पत्थर गिरने से हरकी पैड़ी के पास दो दुकान दबी, 15 मिनट रुकी ट्रेन
हरिद्वार। हरकी पैड़ी के पास काली मंदिर सुरंग पर पहाड़ से पत्थर गिरने से दो अस्थाई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त दुकानों के आसपास कोई मौजूद नहीं रहा। जबकि पहाड़ से आए एक बड़े बोल्डर को एक पेड़ ने ऊपर ही रोक लिया। यदि पहाड़ का वह टुकड़ा नीचे आता तो अनहोनी हो सकती थी। सोमवार को हरकी पैड़ी से भीमगोड़ा जाने वाले मार्ग पर सुरंग के निकट पहाड़ से मलबा नीचे को आने लगा। प्रत्यक्षदशिर्यों ने बताया कि अचानक पहाड़ से आवाज हुई तो आसपास के लोग सतर्क हो गए और देखते ही देखते पहाड़ से मलबे के रूप में में बड़ा सा बोल्डर सड़क के किनारे लगी दो अस्थायी चाय की दुकानों पर आ गिरा। उस दौरान दुकान बंद थी।