सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्राओं को बेरहमी से पीटा, चेहरे पर आई सूजन

मुंगेर (आरएनएस)। जिले के एक उत्क्रमित उच्च स्कूल से छात्राओं के साथ पिटाई का एक मामला सामने आया है। शिक्षिका ने स्टूडेंट के साथ बेरहमी से मारपीट की है। घटना मंगलवार की है। लेकिन गुरुवार को इस मामले में बीईओ ने छात्राओं से बात करने के बाद डीईओ को मामला सौंपा है। फिलहाल, टीचर को स्कूल आने से मना कर दिया गया है। मामला भीखाडीह का है। जहां सांइंस टीचर नीभा कुमारी ने स्टूडेंट्स के साथ बर्बरता से मारपीट इस लिए की क्योंकी छात्रा ने अटेंडेंस बनाकर घर जाने पर सवाल पूछ लिया था। इस घटना में नौवीं कक्षा की छात्रा आरती कुमारी के आंख के पास काफी चोट आई है। इसके कारण उसकी बाईं आंख के चारों ओर काला पड़ गया है। पूरे चेहरे में सूजन है।
इस मामले को लेकर स्कूल की छात्रा अंकिता कुमारी सिंह, खुशबू कुमारी, राधा कुमारी, पूजा कुमारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संग्रामपुर को लिखित आवेदन सौंपा है। घटना के बाद छात्राओं ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।