सरकारी नौकरियों में आवेदन शुल्क लेने पर आप ने किया प्रदर्शन

सीएम पर युवा बेरोजगारों को गुमराह करने का आरोप लगाया

विकासनगर। आम आदमी पार्टी ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती में आवेदन शुल्क लिए जाने को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। पार्टी ने विकासनगर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी ने एसडीएम विकासनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पर युवा बेरोजगारों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेजे ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए हाल में घोषणा की थी कि सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जायेगा। लेकिन वहीं सचिवालय में निकाले गये पद के लिए आवेदन पत्र के साथ शुल्क मांगा गया है। आप ने बताया कि विधानसभा सचिवालय उत्तराखंड में एक सीधी भर्ती द्वारा चयन को एक अक्तूबर को जारी विज्ञापन में आवेदन कर्ताओं से नौ सौ पैंतालीस रुपये आवेदन शुल्क मांगा गया है। कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए मांगे जाने वाले आवेदन पत्र पर शुल्क न लिए जाने की घोषणा कर युवाओं को गुमराह करते हैं। दूसरी तरफ सरकारी पदों पर भर्ती के लिए मांगे जा रहे आवेदन पर सीधा शुल्क मांगा गया है। कहा कि सरकार युवाओं के साथ छल करना बंद करे। कहा कि आप कार्यकर्ताओं में सरकार की झूठी घोषणा से आक्रोश है। आप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि उत्तराखंड में सरकारी विभागों में होने वाली भर्ती के लिए मांगे जा रहे आवेदनों पर शुल्क न लिया जाय। मांग पूरी नहीं होने पर पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। प्रदर्शनकारियों में आप के जिलाध्यक्ष गुरुमेल सिंह, मनोज चौधरी, महेंद्र सिंह चौधरी, मौसम सिंह मुखिया, शराफत अली, राकेश गुप्ता, आरती राणा, गुमान सिंह, सुंदरलाल, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत गौतम, राजा बाबू, सुनील, विजय सिंह, विक्रम आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।


Exit mobile version