ईपीएफ खाता मृतक व्यक्ति के नाम से संचालित करने का आरोप लगाया

ऋषिकेश। क्षेत्र की एक प्राइवेट फैक्ट्री कर्मी ने भविष्य निधि कार्यालय पर उसके ईपीएफ खाते को उसी क्षेत्र के एक मृतक व्यक्ति के नाम से संचालित करने का आरोप लगाया है। कर्मी विभागीय लापरवाही के चलते दर-दर भटकने को मजबूर है। मामला हरिद्वार-देहरादून रोड स्थित छिद्दरवाला लालतप्पड़ में पावर टेक्नोलॉजी कंपनी का है। उक्त कंपनी में कार्यरत छिद्दरवाला निवासी अनिल का आरोप है कि उसने संस्थान से वर्ष 2016 में नौकरी छोड़ दी थी। उसे अपनी भविष्य निधि में जमा बचत धनराशि की आवश्यकता है। लेकिन, विभागीय चूक के चलते उसे अपनी भविष्य निधि निकालने को देहरादून स्थित भविष्य निधि कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उसने बताया कि भविष्य निधि कार्यालय से जो खाता संख्या उसे आवंटित हुआ है। विभागीय गलती से वही खाता संख्या उसी कंपनी के दूसरे कर्मचारी को भी आवंटित कर दिया है, जिसकी मृत्यु 6 साल पहले हो चुकी है और उनके परिवार को पेंशन भी मिल रही है। विभागीय लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे अनिल ने बताया कि संबंधित संस्थान के माध्यम से ऑन लाइन व ऑफ लाइन दोनों ही माध्यम से आवश्यक समस्त दस्तावेज ईपीएफ कार्यालय देहरादून में जमा कर दिए हैं। समस्त दस्तावेज जमा करने के ढाई साल बाद भी उसे भविष्य निधि का लाभ नहीं मिला है। वे आज भी ईपीएफ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, ईपीएफ कार्यालय से समस्या का समाधान नहीं हुआ। ईपीएफ कमिश्नर मनोज यादव ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। जल्द गलती में सुधार कर समस्या दूर कर दी जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version