सरकारी धन के गबन का आरोपी डाकपाल गिरफ्तार
बागेश्वर(आरएनएस)। सुकन्या समृद्धि योजना के धन के गबन के मामले में आरोपी काफली रीमा डाकघर के डाकपाल को रीमा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है।पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि शाखा डाकघर काफली रीमा में शाखा डाकपाल पद पर कार्यरत आदित्य सिन्हा के खिलाफ सरकारी धन, खाताधारकों के सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित धनराशि 71,723 रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया था। मामले में पीड़ित ने नामजद शिकायत की थी। शिकायत पर एक जून को रीमा चौकी में आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने टीम गठित की। टीम ने शनिवार को आरोपी 25 वर्षीय आदित्य सिन्हा पुत्र श्याम कुमार स्थायी निवासी ग्राम-पोस्ट नानंद थाना सिलाव जिला नालंदा बिहार, हाल निवासी ग्राम-पोस्ट काफली रीमा थाना कपकोट को काफली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई उमेश रजवार, आरक्षी नवीन चंद्र शामिल थे।