सरकार ने दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा : यशपाल आर्य

बागेश्वर। परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही है। दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भी सरकार लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। जिन लोगों को पहले दिन उपकरण नहीं मिले उन्हें दूसरे दिन दिए जाएंगे। शनिवार को नुमाइशखेत मैदान में सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के तहत निश्शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया। विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण मंत्री आर्य ने कहा कि जिले के 10 विभिन्न स्थानों से 1080 लाभार्थी चयनित किए गए थे। लगभग 92 लाख 62 हजार रुपये की लागत से 3169 सहायक यंत्र और उपकरण बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। यह शिविर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए आयोजित किया गया है। इसके अलावा पूर्व में भी ब्लॉक मुख्यालयों में भी शिविर आयोजित किए गए। जहां दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। ताकि असहाय लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि इस शिविर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत 370 पूर्व चिह्नित लाभार्थियों को लगभग 23 लाख 38 हजार के 903 सहायक यंत्र तथा एडिफ योजना के तहत 79 पूर्व चिह्नित लाभार्थियों को लगभग पांच लाख 44 हजार के 127 सहायक उपकरण वितरित किए गए। अध्यक्षता कर रहे सांसद टम्टा ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को अपना जीवन सुगमता के साथ व्यतीत करने के लिए विशेष अंग उपलब्ध करा रहा है। प्रभारी सीडीओ केएन तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस शिविर में 24 फोल्डिंग वॉकर, 66 टेट्रापोड, 54 ट्राईपोड, 453 नजर का चश्मा, 456 कृत्रिम दांत, 332 फोल्डिंग व्हील चेयर, दो सीपी चेयर, 36 बैसाखी, 838 वॉकिंग स्टीक, एक स्मार्ट केन, दो रोलेटर, 883 बीटीई कान की मशीन, एक एमएसआईडी किट, 20 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता दीप जोशी ने किया। इस मौके पर विधायक चंदन राम दास, कपकोट बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, दर्जा कैबिनेट मंत्री शेर सिंह गढिय़ा, पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, विक्रम शाही, ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, गोविंद दानू, हेमा देवी, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम योगेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, तहसीलदार नवाजिस खलीक तथा समाज कल्याएण मंत्री बीसी जोशी, आदि मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री ने किया वीसी: मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री थवरचंद्र गहलोत ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा कृत्रिम अंग तैयार किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से अब तक 2000 कैंप का आयोजन किए गए हैं। 10 हजार करोड़ के उपकरण, 17 लाख लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गए है। दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए एलिम्को द्वारा आधुनिक उपकरणों में बैटरी से चलने वाली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ज्वायस्टिक आपरेटेड व्हील चेयर, दृष्टिवाधितों के लिए स्मार्ट केन, टेबलेट, डिजी प्लेयर, श्रवण बाधितों के लिए डिजिटल कान का मशीन आदि उपलब्ध कराए जा रहे है।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंत्री से मिले : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन मोर्चा के लोग परिवहन और समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्या से मिले। उन्हें अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मंत्री को बताया कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में कतई नहीं है। उनकी समस्याओं को देखते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मिलिंद बिष्ट, आलोक पांडेय आदि शामिल थे।


शेयर करें