सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया

देहरादून। दून में बेरोजगार फार्मासिस्टों ने आमरण अनशन के तीसरे दिन सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने 24 अक्टूबर से गर्जना रैली और सरकार के पुतला दहन की चेतावनी दी है। वहीं मेडिकल स्टोर बंद कराने की भी चेतावनी दी है।
शनिवार को एकता विहार धरना स्थल पर आमरण अनशन किया। बेरोजगार अनुज पुंडीर, विजय जोशी, सोनल सेमल्टी, विनायिका डिमरी अनशन पर बैठे हैं। बेरोजगार फार्मसिस्ट महासंघ अध्यक्ष महादेव गौड ने कहा कि भर्ती समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर वह 65 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग नहीं सुन रही है। महासंघ द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक अपनी मांगों को लेकर रैलियां एवं प्रदर्शन किया गया, अभी तक सरकार की तरफ से मांगों के संबंध में किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान जयप्रकाश, कुलदीप, धनपाल, खेमराज, जगदीश, राकेश, राजेश्वर, पामीता, विजय, अलिशा, सोनल, भूपेंद्र, विनोद, जगदीश, अनुज पुंडीर, अरुण, आदि मौजूद रहे।