03/11/2021
फावड़े से महिला पर हमला, केस

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक महिला के साथ पड़ोसियों ने मारपीट करते हुए फावड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक संदीप कुमार निवासी पीठ बाजार की माता राजेश्वरी देवी के साथ 30 अक्टूबर की रात को साढ़े दस बजे पडोसी सुनील, विकात, रूपेश, बसंत निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं सुनील ने पैर पर फावड़े से हमला किया। थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।