संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
नई टिहरी(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य के राज्य विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध विभिन्न राजकीय, अशासकीय एवं स्ववित्त पोषित बीएड शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रथम बार राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने के पश्चात परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। यह जानकारी देते हुए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी ने बताया कि सत्र 2024-26 में प्रवेश के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी सरकार व शासन ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को सौंपी थी। राज्य स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा का श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बीते 9 जून को कुमांऊ व गढ़वाल मण्डल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों परीक्षा का आयोजन किया। सभी प्रवेश परीक्षा केन्द्रों पर विश्वविद्यालय की कड़ी निगरानी में प्रवेश परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा के पश्चात तय समय में विश्वविद्यालय आज मंगलवार 25 जून को प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर सार्वजनिक कर दिये हैं।