संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की बात कर विपक्ष फैला रहा भ्रम: आलोक कुमार

हरिद्वार(आरएनएस)।  विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से उठाया जा रहा संविधान बदलने का मुद्दा पूरी तरह झूठ है। संविधान बदलने जैसी कोई बात नहीं है। गुरुकुल महाविद्यालय में बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन के दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने जैसे मुद्दे उठाकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है और समाज को बांटने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विहिप का स्पष्ट मत है कि आरक्षण तब तक चलना चाहिए। जब तक समाज में समानता नहीं आ जाती। जब अनुसूचित समाज स्वयं कहे कि समाज में व्याप्त असमानता समाप्त हो चुकी है तो इस पर विचार किया जाना चाहिए। अयोध्या राममंदिर के संबंध में विहिप अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर की पहली मंजिल पर महर्षि वाल्मीकि, माता शबरी, जटायु, वशिष्ठ और विश्वामित्र की मूर्तियां स्थापना करने का काम चल रहा है। जो कि इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।


Exit mobile version