संविदा कर्मियों को दो साल से नहीं मिला वेतन, जताई नाराजगी

बागेश्वर(आरएनएस)। वन प्रभाग में तैनात 13 संविदा कर्मियों को दो साल से वेतन नहीं मिल रहा है। इस पर कर्मचारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन विभागीय अधिकारियों को दिया है। वन विभाग के संविदा कर्मी रविवार को नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि महंगाई के इस दौर में उन्हें मिलने वाला मानदेय ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है, लेकिन यह राशि भी उन्हें पिछले दो साल से नहीं मिल रही है, जिस कारण उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। उच्च स्तर से आउटसोर्स करने का दबाव भी बनाया जा रहा है, जबकि श्रमिक समान कार्य, समान वेतन की मांग कर रहा रहे हैं। वह विभाग में पिछले 17 सालों से काम कर रहे हैं। आउटसोर्स नहीं करने की स्थिति में उनहें बाहर का रास्ता दिखाने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने जल्द वेतन दिलाने की मांग की है। मांग करने वालों में हरीश प्रसाद, महेश सिंह, निशा पांडेय, बलवंत, वीरेंद्र परिहार, दिनेश पांडेय, गोपाल सिह नयाल आदि मौजूद रहे।