संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग स्टाफ ने किया रक्तदान

देहरादून। पिछले 54 दिन से वर्षवार भर्ती को आंदोलन कर रहे संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग स्टाफ ने रक्तदान किया। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम पुष्कर धामी के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 22 यूनिट रक्तदान किया गया। मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की टीम ने डा. मनीष शर्मा की अगुवाई में रक्त एकत्र किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण, सचिव गोविंद सिंह रावत, शैलेश राणा, विकास पुंडीर, सोनी चौहान, भारती, सुनील दत्त, मंजीत किशोर, शिवम दत्त, संदीप कुमार, अरविंद योगेश अनिल रमोला, संजय नौटियाल, दीपक रावत, गिरीश डंगवाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version