संतुलित जीवनशैली से कम कर सकते हैं कैंसर के प्रभाव

देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और मेडिकल छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कैंसर की आधुनिक जानकारियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता और ब्रेस्ट एंड एंड्रोक्राइन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीलकमल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। .डॉ नीलकमल कुमार ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूक होना होगा। अगर मां को बेस्ट कैंसर है तो बेटी में कैंसर होने की संभावना दोगुना बढ़ जाती है। डॉ. नीलकमल ने यह भी जानकारी दी कि समय पर ब्रेस्ट गांठ का परीक्षण किया जाए तो 95 प्रतिशत महिलाओं का पूर्णंरूप से उपचार हो सकता है। डॉ. नीलकमल कुमार ने सुझाव दिया कि संतुलित जीवनशैली को अपनाकर, वेस्टन डाइड को छोड़कर, शारीरिक व्यायाम को बढ़ावा देकर और वजन नियंत्रित रखकर कैंसर के प्रभावों को 30 प्रतिशत तक कम किया जा सकता हैं।