संस्कृत शिक्षकों ने मांगा पर्याप्त मानदेय

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों ने अल्प मानदेय मिलने को लेकर जनपदीय संस्कृत शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने शनिवार को संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार से मुलाकात कर वार्ता की। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। जबकि संस्कृत सचिव ने शिक्षकों को मांगों पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। जनपदीय संस्कृत शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश गौड के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जनपद दौरे पर पहुंचे संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार से भेंटवार्ता की। शिक्षकों ने कहा कि वह विगत एक दशक से संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय में कई वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। प्रबंधकीय संस्कृत अध्यापकों की अथक प्रयास से ही वर्तमान में संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय जीवित है। संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संवर्धन के लिए अध्यापकों ने अपना जीवन विद्यालयों के लिए समर्पित कर दिया है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए उन्हें पर्याप्त वेतन नहीं मिल पा रहा है। जिससे वह अपने परिवार को भरण पोषण सही प्रकार से सके है। वर्तमान में विद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्रों की बढ़ती हुई संख्या एवं छात्रों की उज्जवल भविष्य को देखते हुए प्रदेश के 155 शिक्षकों का समायोजन करने की मांग की। ताकि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का हक मिल सके।