संस्कृत भाषा पर आधारित प्रतियोगिताएं 26 सितंबर से

देहरादून। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर विकास खंड में स्थित स्कूल-कॉलेजों की ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 26 और 27 सितंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में होंगी। प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई ने बताया कि खंड संयोजिका सुस्मिता जोशी के निर्देशन में संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, भाषण और श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी www.uksa.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!