संगीता डिमरी बनी तीज क्वीन
चमोली। पुलिस मैदान में तीज की पूर्व संध्या पर तीज त्योहार का आयोजन किया गया। उपवा (उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं के द्वारा हरियाली तीज महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान मेहंदी, गायन और नृत्य आयोजन के साथ ही रैंप वॉक का आयोजन भी किया गया। सभी कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली संगीता डिमरी को तीज क्वीन के खिताब से सम्मानित किया गया। उपवा अध्यक्षा डॉ अलकनंदा अशोक और पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सावन के गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से महिलाओं के आत्मविश्वास एवं उनके सम्मान को बढ़ावा मिलता है। वह अपने घर, परिवार की जिम्मेदारियों एवं देखभाल के साथ-साथ भारतीय त्योहारों को एक महोत्सव के रूप में मनाते हुए उनके सांस्कृतिक संवर्धन का भी अनूठा कार्य करती हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली युवती एवं महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उपाधि सिंघल (ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट), किरन दुबे, डॉ. शैली यादव, तनुश्री घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, उपनिरीक्षक एलआईयू कविता बिष्ट, प्रभारी महिला हेल्प लाइन मीता गुसांई उपस्थित रहे।