संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के पंतद्वीप में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है। जब हरिपुर कलां देहरादून निवासी सूरज (28) पुत्र शंकर अपने एक दोस्त के साथ पंतद्वीप में आए हुए थे। जहां दोनों गंगा घाट किनारे लेटे थे। कुछ देर बाद देखा तो सूरत अचेत अवस्था में मिला। साथी दोस्त ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोस्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शराब का सेवन किया था। सूरज भूपतवाला में माला की दुकान चलाता था। रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version