गर्भपात कराने के मामले में स्वास्थ्य विभाग भी आया हरकत में

हरिद्वार(आरएनएस)। रोशनाबाद में तीन दिन पूर्व एक अस्पताल में गर्भवती महिला के गर्भपात कराने के मामले में स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। रोशनाबाद गांव के एक हेल्थ केयर सेंटर में शुक्रवार को एक महिला का गर्भपात किया गया था। इसके बाद महिला की हालत गंभीर हो गई थी। इसको लेकर परिजनों ने हंगामा कर तोड़फोड़ कर दी थी। साथ ही वह गंभीर हालत में महिला को यहां से ले गए थे। महिला का इलाज के लिए बरेली के किसी अस्पताल में चल रहा है। उपद्रव करने के मामले में जहां सिडकुल पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है वहीं, स्वास्थ्य विभाग अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की बात कह रहा है। एसीएमओ अनिल वर्मा ने बताया कि मौके पर टीम गई थी लेकिन अस्पताल बंद था। संचालकों का पता करवा लिया गया है।है। जल्द ही नोटिस भेजकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन सीआईए में नहीं है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version