संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति से लूट का प्रयास
रुड़की। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव सेठपुर निवासी अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी कार ट्रेवल्स के माध्यम से संचालित करता है। 24 जुलाई को उसको फोन आया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा जट्ट में कार की बुकिंग की जानी है। इसके चलते वह कार लेकर पहुंच गया। कार में तीन युवक सवार हो गए खेड़ा जट्ट रणसूरा मार्ग स्थित तालाब के पास पहुंचने पर आरोपियों ने उसके गले में रस्सी डालकर उसके साथ मारपीट का प्रयास किया। उसने कार को ब्रेक लगाया। उधर से आ रहे कुछ ग्रामीणों को देखकर आरोपी कार से कूदकर खेतों के रास्ते फरार हो गए। इसके बाद उसने पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।