लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी

रुड़की।  महिलाओं के समूह बनाकर एक प्राइवेट फाइनेंसर ने महिलाओं से हजारों की ठगी कर ली। महिलाओं ने कंपनी के फील्ड ऑफिसर को कलियर से पकड़ लिया। एक प्राइवेट कंपनी ने लोन दिलाने के लिए सिडकुल में अपना ऑफिस खोला है। जिसमें महिलाओं को समूह बनाकर लोन दिया जा रहा था। महिलाओं ने बताया की रोशनाबाद सिडकुल में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से उनको 1 लाख रुपए लोन दिलाने का वादा किया गया था। जिसके एवज में उनसे सिक्योरिटी के नाम पर 10 हजार रुपये प्रति महिल जमा कराए गए थे। एक समूह में करीब 8 से 10 महिलाओं को जोड़ा गया है। जिसमें औरंगाबाद ,तेलीवाला,मानुबास, अन्नेकी सहित दर्जनों गांव की महिलाएं शामिल हैं। इसके बाद महिलाओं ने लोन की रकम लेने के लिए कार्यालय के चक्कर काटने शुरू कर दिए। इस दौरान कार्यालय में मौजूद महिला कर्मचारी उन्हें कुछ दिन बाद आने की बात कहकर टालती रही। लेकिन कुछ दिनों बाद वह ऑफिस बंद कर फरार हो गई। कई माह बीतने के बाद शनिवार देर शाम महिलाओं को सूचना मिली कि फील्ड ऑफिसर बनकर पैसे वसूल करने वाला युवक पिरान कलियर में एक शादी में शामिल होने के लिए आया हुआ है। शनिवार रात को दर्जनों महिलाएं इकठ्ठा होकर कलियर पहुंची। फील्ड ऑफिसर बनकर पैसे वसूलने वाले युवक को दबोच लिया और कलियर थाने ले आई्र। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मामला सिडकुल थाने का है। कार्रवाई के लिए मामला सम्बंधित थाने में भेजा गया है।


Exit mobile version