संदिग्ध परिस्थितियों में क्लर्क की मौत

नई टिहरी(आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव में कार्यरत क्लर्क की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। लंबगांव थाना प्रभारी शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि सीएचसी चौंड में कार्यरत टेक्निशियन अमित पटवाल ने थाने में आकर पुलिस को सीएचसी में कार्यरत 45 वर्षीय क्लर्क आदेश पैन्यूली पुत्र कृष्णानंद पैन्यूली, निवासी ग्राम पनियाला, पट्टी रौंणद रमोली, अस्पताल के पास बने सरकारी आवास पर मृत पाए जाने की जानकारी दी। सीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल ने बताया कि क्लर्क पैन्यूली का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।