संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में एक 24 वर्षीय युवती लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
नारसन क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 24 वर्षीय पुत्री नौ जून को दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से किसी काम के लिए निकली थी। लेकिन वह वापस नहीं आई। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आस पड़ोस पर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लग पाया तब पुलिस को तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एसएसआई रफत अली ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!