संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी

रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा के ग्राम भंगा में एक नवयुवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजन आनन फानन उसे नीचे उतार कर सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। राजवीर पुत्र भूरे सिंह (20) निवासी ग्राम भंगा खेती बाड़ी का कार्य करता था। सोमवार सांय राजवीर की बहन ज्योति उसे चाय देने के लिए कमरे में गयी। कमरे में राजवीर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। कमरे का दृश्य देख कर ज्योति की चीख निकल गई। शोर शराबा होने पर परिवार एवं पड़ोस के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। परिजन राजवीर को फंदे से उतार कर सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

शेयर करें..